जबलपुर - आर्थिक गतिविधियां शुरू करने शहर के सभी 78 वार्डों को बांटा जायेगा। ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में - कलेक्टर भरत यादव
1) रेड जोन में नहीं दी जाएंगी ज्यादा छूट*
2) ऑरेंज जोन में वर्तमान की अपेक्षा ज्यादा गतिविधियों के संचालन की होगी अनुमति*
3) ग्रीन जोन में ऑरेंज जोन से भी ज्यादा मिलेंगी छूटें.*
*जनप्रतिनिधियों, व्यापारिक संगठनों से भी लिये जा रहे सुझाव*
*17 मई को किये जायेंगे सशर्त अनुमति संबन्धी आदेश* .