पूर्व मंत्री जयंत मलैया एवं उनके परिवार द्वारा लगातार की जा रही है जनसेवा 

 


 पान बाजार ,सराफा  में बांटे गए सैनिटाइजर


जिला भाजपा कार्यालय में ऑटो रिक्शा चालकों को दी गई राशन सामग्री किट 


दमोह /- लॉक डॉन के दौर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया एवं उनके परिवार द्वारा दमोह नगर एवं जिले के लोगों को सामग्री वितरण कर राहत पहुंचाई जा रही है   आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा, युवा नेता पंकज जडिया, अशोक भारती, भाजपा पिछड़ा वर्ग  मोर्चा के जिला महामंत्री विशाल शिवहरे ,वृजेन्द तिवारी ,रितेश सोनी, चंदू उपाध्याय, पंकज सेन गोलू साहू आलोक मुखरैया, दिलीप रोहित ने पान बाजार ,किराना मार्केट एवं सराफा बाजार तथा घंटाघर  में मलैया परिवार द्वारा प्रदत सैनिटाइजर बोतलों का वितरण किया गया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में माननीय जयंत मलैया जी के द्वारा नगर के ऑटो रिक्शा चालकों के परिवारों को किराना सामग्री किट का वितरण भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष एड०प्रीतम सिंह लोधी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष वृज गर्ग, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री भारत यादव, दमयंती नगर मंडल के अध्यक्ष संतोष रोहित, युवा नेता महेंद्र राठौर ,एड०नीलेश सिंधई, अरुण सोनी, मोनू चौरसिया, अखिलेश सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे उपरोक्त जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी संजय सेन के द्वारा दी गई। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि आपदा के इस समय में पूरा भारतीय जनता पार्टी परिवार  जनता के साथ खड़ा  है जहां भी जिस प्रकार की लोगों को जरूरतें होती हैं उनको पहुंचाने का काम भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं और करते रहेंगे। धर्मेंद्र मिश्रा *नर्मदा संदेश* दमोह


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र