*नर्मदा संदेश* * स्टाफ नर्स की संदिग्ध मौत* जबलपुर- सरस्वती कॉलोनी निवासी शैल्वी हास्पिटल में स्टाफ नर्स #नीलम मिश्रा की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई है। जब सुबह शैल्वी का स्टॉफ नीलम के घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया पर नीलम ने दरवाजा नहीं खोला तो स्टाफ को शंका हुई और उन्होंने मकान मालिक भरत प्यासी को जानकारी दी इसके साथ पुलिस को भी सूचना दे दी । कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय नीलम मिश्रा पिता दयाशंकर मिश्रा शैल्वी हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी जो अनूपपुर अमलाई की रहने वाली हैं। वह सरस्वती कालोनी में किराए से रहती थी। आज सुबह स्टॉफ के लोग आए और दरवाजे पर दस्तक दी पर जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्हें शक हुआ इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस कर मौजूदगी में जब दरवाजा तोड़ा गया तो नीलम पलंग पर मृत अवस्था में मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया है मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है वही सुरक्षा की दृष्टि से कांग्रेस नेता अतुल वाजपेई ने रूम के अंदर जाने के पहले पूरे रूम को सैनिटाइज कराया ।


टिप्पणियाँ