कुवैत में कोरोना की चपेट में आए भारतीय चिकित्सक वासुदेव राव का शनिवार को निधन हो गया । 54 वर्षीय राव का इलाज कुवैत के जुबेर अस्पताल में चल रहा था । वह कुवैत में पिछले 15 वर्षों से रह रहे थे । इंवेडोंटिस्ट के तौर पर राव कुवैत ऑयल कंपनी में नौकरी कर रहे थे । कुवैत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 , 688 हो चुकी है । इनमें अब तक 58 लोग दम तोड़ चुके हैं ।
कुवैत में भारतीय चिकित्सक की संक्रमण से मौत