*कोरोना के साथ जिंदगी* यह आशा की जाती है कि प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों से होने वाली आज की बातचीत में इस पर सहमति बनेगी कि कोरोना के साथ जीने का सिलसिला कैसे कायम किया जाए ? जब यह स्पष्ट है कि अभी देश - दुनिया को कोरोना के साये में ही जीना होगा तब फिर उचित यही है कि लॉकडाउन से बाहर निकलने की रूपरेखा बनाने में देर न की जाए । ऐसी कोई रूपरेखा तभी प्रभावी साबित होगी जब लॉकडाउन खत्म करने का फैसला किया जाएगा । वर्तमान परिस्थितियों में लॉकडाउन को और आगे बढ़ाने का कोई औचित्य नहीं बनता । लॉकडाउन को केवल इसलिए खत्म नहीं किया जाना चाहिए कि उसकी भारी आर्थिक कीमत चुकानी पड़ रही है , बल्कि इसलिए भी किया जाना चाहिए कि अब उसके नुकसान अधिक और फायदे कम दिख रहे हैं । यह लॉकडाउन जारी रहने का ही नतीजा है कि कारोबारी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए जारी किए गए दिशा - निर्देशों पर आधे - अधूरे ढंग से ही अमल हो पा रहा है । न केवल केंद्र सरकार , बल्कि राज्य सरकारों को भी इस पर गौर करना चाहिए कि बंदिशों के बीच उद्योग - व्यापार जगत अपना काम सही तरह नहीं कर सकता । हालांकि उद्योगों को उत्पादन की छूट देने की तैयारी से यह संकेत मिल रहा है कि लॉकडाउन को और विस्तार न देने का मन बनाया जा रहा है , लेकिन यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि सतर्कता बरतने के नाम पर कारोबार जगत अनावश्यक बंदिशों से जकड़ा न रहे । इससे इन्कार नहीं कि लॉकडाउन से बाहर आना एक चुनौती भरा काम होगा , लेकिन संभावित चुनौतियों का सामना करने के अतिरिक्त और कोई उपाय भी नहीं । यह सामना इस तरह किया जाना चाहिए जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण बेलगाम न होने पाए । लॉकडाउन खत्म होने की स्थिति में किसी को भी इस नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए कि अब शारीरिक दरी का पालन करने , साफ - सफाई को लेकर सजगता दिखाने और सेहत के प्रति सतर्क रहने की जरूरत नहीं रह गई है । यह जरूरत अभी लंबे समय तक बनी रहेगी । इसी के साथ यह भी जरूरी होगा कि हॉट - स्पॉट कहे जाने वाले इलाकों में कुछ पाबंदियां जारी रहें और अस्पतालों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए । यह ठीक नहीं कि बीते कुछ दिनों से एक ओर जहां चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने के मामले बढ़े हैं वहीं दूसरी ओर उन मरीजों के भी जो किसी अन्य बीमारी का उपचार कराने अस्पताल गए थे । बेहतर हो कि केंद्र और राज्य सरकारें इस पर विशेष ध्यान दें कि स्वास्थ्यकर्मियों और साथ ही पुलिसकर्मियों को संक्रमण से कैसे बचाया जाए ? कोरोना के खिलाफ लड़ाई के नायक यही हैं और इनकी हिफाजत हर हाल में करनी होगी । *नितिन दुबे संपादक नर्मदा संदेश*
Popular posts
चाय पीने नहीं आया हूं योजनाओं का कैसे क्रियान्वयन किया जा रहा है यह देखने आया हूं : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
• Manish Tiwari

फिल्मी अंदाज में छात्र पर किया प्राणघातक हमला
• Manish Tiwari

सावधान*❗कहीं बिक ना जाए आपका भी मकान
• Manish Tiwari

पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का पर्दाफाश.....
• Manish Tiwari

जंगल में सांभर का शिकार करने आये शिकारी ने ......
• Manish Tiwari

Publisher Information
Contact
infonarmadasandesh@gmail.com
8517869949
PILOT NO.71 JASUJA CITY DHANWANTRY NAGAR, JABALPUR
About
Its newspaper
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn