कोरोना का कहर बदस्तूर जारी, आंकड़ा पहुंचा 150000 पार, जानिए छग सहित राज्यों का क्या है हाल

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार आ रहे रोज औसतन मरीजों की अपेक्षा कम मामले नजर आए हैं। आंकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 5843 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। भारत में लगातार दूसरे दिन संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है। हालिया आंकड़ों के बाद कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 1,50,793 हो गई है।


आपको बता दें कि भारत में पिछले दिनों से लगातार 6 हजार से ज्यादा मामले आ रहे थे। 24 मई को 7100 से अधिक मामले आए थे। लेकिन अब 6 हजार से कम संक्रमित मिले हैं। आंकड़ों के मुताबिक 26 मई को को 5843 लोगों में कोविड 19 की पुष्टि हुई है। इनमें से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 2091 संक्रमित मिले हैं।


वहीं तमिलनाडु में 646, दिल्ली में 412, गुजरात में 361, राजस्थान में 236, बिहार में 231, उत्तर प्रदेश में 227, पश्चिमी बंगाल में 193 संक्रमित मिले हैं। वही भारत में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,50,793 हो गई है। इनमें से 82161 मामले सक्रिय हैं जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें 64277 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। देश में अभी तक 4344 लोगों की मौत हुई है।


कोरोना से हुई मौतों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 170 लोगों की मौत हुई है। इनमें से सिर्फ महाराष्ट्र में 97 लोगों ने दम तोड़ा है। वैसे देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। भारत में 26 मई को रिकॉर्ड 3571 मरीज ठीक हुए हैं। आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 1168, तमिलनाडु में 611, गुजरात में 503 और राजस्थान में 220 मरीज ठीक होकर घर गए हैं।


वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो कल राज्य में कुल 68 नए कोरोना के मरीज सामने आएं हैं तो वहीं एक दिन में सबसे ज्यादा 7 मरीज आज डिस्चार्ज भी हुए। कल आये आंकड़ों के बाद अब छत्तीसगढ़ में कुल 281 एक्टिव केस हैं। देखिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र