*कठिन समय अविश्मरणीय कार्य* जन समस्या निवारण संस्था के ज़िला प्रभारी कुलदीप दुबे के नेत्रत्व में दिनांक 1 मई को घमापुर व लाल माटी क्षेत्र में 500 परिवारों को करोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क वितरण का कार्य किया गया। जिसमें वार्ड अध्यक्ष वर्षा श्रीवास्तव एवं उनके समस्त कार्यकर्ता और पदाधिकारीयों ने इस कार्य में अपना अपना सहयोग दिया। जन समस्या निवारण संस्था ने इस कठिन समय में अविश्मरणीय योगदान समाज के कार्यों में दिया व मानवता सर्वोपरि जैसे विचार को सर-आँखो रख कर तत्पर कार्यरत है। मनीष तिवारी *नर्मदा संदेश* जबलपुर


टिप्पणियाँ