*जबलपुर में नहीं थम रही कोरोना पॉजिटिव की संख्या, आज बढकर हुई 121* नर्मदा संदेश जबलपुर।आईसीएमआर लैब से आज शनिवार की रात मिली 59 सेम्पल की रिपोर्ट में दो लोगों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है । इनमें 55 बर्षीय शहनाज अंसारी और 25 बर्षीय गुलाम हुसैन शामिल हैं । दोनों चांदनी चौक कंटेन्मेंट जोन के निवासी हैं और पूर्व में संक्रमित पाये गये लोंगों के सम्पर्क में आने वालों में शामिल हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 121 हो गई है ।


टिप्पणियाँ