जबलपुर - आईसीएमआर लैब से आज सोमवार की रात मिली 72 सेम्पल की रिपोर्ट में से तीन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में नगीना मस्जिद गोहलपुर निवासी मोहम्मद शहवाज उम्र 18 बर्ष तथा सर्वोदय नगर रानीताल के निवासी जकारिया उम्र 34 बर्ष एवं यू जोएल उम्र 45 बर्ष शामिल हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों की संख्या अब 137 हो गई है । जबकि एक्टिव केस 87 हैं ।
मोहम्मद शहवाज के पिता मोहम्मद शहनवाज पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं । मोहम्मद शहनवाज फल विक्रेता हैं । कृषि उपज मंडी स्थित उनकी फल की दुकान चौदह अप्रैल के बाद से बंद है । यू जोएल प्रायवेट सफाई कर्मचारी हैं ।
जबलपुर में कोविड-19 मरीजों की संख्या 137 हुई
• Manish Tiwari