जबलपुर - आईसीएमआर और मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज गुरुवार की रात मिली 56 सेम्पल की जांच रिपोर्ट में छह व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । इनमें सिंधी केम्प निवासी जिलानी उम्र 18 बर्ष और सोनू उम्र 22 बर्ष, अंसार नगर गोहलपुर निवासी एम एम अंसारी उम्र 48 बर्ष, हड्डी गोदाम ठक्कर ग्राम निवासी अकबरी बेगम उम्र 60 बर्ष, बहोराबाग की फातमा खान उम्र 30 बर्ष और साउथ मिलौनीगंज निवासी मोहम्मद नईमुद्दीन उम्र 68 बर्ष शामिल हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 168 हो गई है । इनमें से 79 को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और और 8 लोंगो की मृत्यु हो गई है । जबलपुर में अब कोरोना के एक्टिव केस 81 हो गये हैं ।
जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 168 पहुंची