जबलपुर - आईसीएमआर लैब और मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज बुधवार की शाम मिली 89 सेम्पल की रिपोर्ट्स में कोरोना पॉजिटिव के छह मामले सामने आये हैं । पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों में शमीन खान उम्र 40 वर्ष, शरवरी बी उम्र 68 वर्ष, तौहीद आलम उम्र 55 वर्ष, जी ईस्टर उम्र 41 वर्ष, बाबू राव उम्र 62 वर्ष एवं स्वर्ण लता उम्र 7 वर्ष शामिल हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 153 हो गई है । इनमें से 62 स्वस्थ हो चुके हैं और 8 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है । जबलपुर में अब कोरोना के एक्टिव केस 83 हो गये हैं ।
जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 153 पहुंची
• Manish Tiwari