जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 134 हुई

 


जबलपुर - आईसीएमआर लैब से सोमवार को अभी तक मिली 39 सेम्पल  की रिपोर्ट्स में कोरोना पॉजिटिव का एक प्रकरण सामने आया है । रिपोर्ट्स में साउथ मिलौनीगंज की शिरीन उम्र 30 बर्ष को पॉजिटिव पाया गया है । ये पूर्व में पॉजिटिव पाये गये मोहम्मद अमीन की पत्नी हैं ।  इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 134 हो गई है । आज सोमवार को कोरोना से स्वस्थ हुए दस और मरीजों को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है । इस तरह जबलपुर में अब तक 43 व्यक्ति कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं । जबकि सात की मृत्यु हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब   84 हैं ।


टिप्पणियाँ