जबलपुर। आईसीएमआर लैब से आज मंगलवार की रात मिली 53 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट में कोरोना के छह पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। इनमें सईद नगर रद्दी चौकी की अंजुम परवीन उम्र 45 वर्ष , आजाद चौक ठक्कर ग्राम हनुमानताल के गुलाम गौस उम्र 27 वर्ष, शहाना बानो उम्र 25 बर्ष एवं फराज अली उम्र 3 वर्ष तथा सर्वोदय नगर रानीताल निवासी के चिन्ना बाबू उम्र 21 वर्ष एवं कलेब उम्र 18 वर्ष शामिल हैं।
जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 147 हुई
• Manish Tiwari