जबलपुर - मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज रविवार की शाम मिली 27 सेम्पल की रिपोर्ट्स में चार व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । इनमें हाजी शमीम उम्र 46 बर्ष, हाजी मकसूद उम्र 63 बर्ष, नबाब बुलन्द खान उम्र 54 बर्ष और 45 साल की आयशा खान शामिल है । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 181 हो गई है । मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब के अलावा रविवार की रात आईसीएमआर लैब से भी एक सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जो निगेटिव है ।
जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 181 हुई