हांगकांग में फिर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन
कोरोना से बेखौफ हांगकांग की जनता लोकतंत्र के लिए फिर से सड़कों पर उतर आई है । बीजिंग के नियंत्रण वाले हांगकांग शहर में रविवार रात सैकड़ों लोगों ने लोकतांत्रिक मूल्यों की हिफाजत के लिए नारेबाजी करते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पलिस के बीच कई बार झड़प भी हुई । बाद में पुलिस ने चीन विरोधी नारेबाजी कर रहे 200 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया । स्थानीय मीडिया के अनुसार , सभी को हांगकांग के मोंगकोक जिले से गिरफ्तार किया गया है । पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारी सड़कों जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे और सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे । इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने गलियों में आगजनी भी की । बता दें कि हांगकांग में चीन विरोधी प्रदर्शन पिछले हफ्ते से फिर शुरू हो गए थे । *नितिन दुबे* संपादक *नर्मदा संदेश*