*गोरखपुर टीआई कर रहे गरीबो पर अत्याचार* *भाजपा नर्मदा मंडल ने एसपी को सौंपा शिकायत पत्र* जबलपुर। लॉकडाउन के दौरान फेरी लगाने वाले गरीब सब्जी और फल विक्रेताओं को गोरखपुर टीआई श्री उमेश तिवारी द्वारा प्रताड़ित कर उन पर लगातार अत्याचार किया जा रहा है इसके खिलाफ भाजपा नर्मदा मंडल ने नगर अध्यक्ष श्री जीएस ठाकुर ने नेतृत्व में एसपी श्री सिद्धार्थ बहुगुणा को शिकायत पत्र सौंपा। नगर अध्यक्ष श्री जीएस ठाकुर ने बताया कि गोरखपुर टीआई द्वारा गोरखपुर एवँ रामपुर क्षेत्र में फेरी लगाकर सब्जी और फल बेचने वाले गरीब लोगों पर नियम के विपरीत कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा बेचने वाली साम्रगी एवँ व्यापार के लिए उपयोगी साम्रगी को जप्त किया गया और जब स्थानीय लोगो के साथ इसका विरोध हमारे कार्यकर्ताओं ने किया तो टीआई द्वारा अभद्रता भी की गई और बार बार अनुरोध के बाद भी साम्रगी को नही लौटाया गया। श्री ठाकुर ने बताया इस हेतु गत दिवस भी नर्मदा मंडल के अध्यक्ष कौशल सूरी ने प्रताड़ित लोगो के साथ टीआई से अनुरोध किया था उसके बाद भी साम्रगी नही लौटाई गई इसीलिए आज एसपी महोदय से इस संदर्भ में चर्चा की गई। नर्मदा मंडल अध्यक्ष कौशल सूरी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधि संचालित करने वालो के खिलाफ शिकायत के बाद भी टीआई कोई कार्यवाही नही करते किन्तु गरीब लोगों पर कार्यवाही करते हुए उनके जीवन यापन की साम्रगी को जप्त किया जाता है साथ ही जब कोई भी सामाजिक कार्यकर्ता टीआई गोरखपुर से इस संदर्भ में बात करता है तो उनके द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है जिससे क्षेत्र के नागरिकों में असंतोष व्यापत है, इसके पूर्व भी टीआई श्री उमेश तिवारी द्वारा नियम विरुद्ध कार्यवाही की गई जिनमे लॉकडाउन में हाथीताल गुरुद्वारे के सेवादारों द्वारा वितरित किये जाने वाली भोजन साम्रगी को जप्त किया जाना जैसी घटना शामिल है जिसका क्षेत्र में विरोध भी हुआ था। भाजपा नर्मदा मंडल के कार्यकर्ताओं ने एसपी से मांग की है कि वैश्विक संकट के इस समय में जहाँ हमारी सरकारें असहाय और गरीबो के लिए कार्य कर रही है वही टीआई गोरखपुर का व्यवहार और आचरण किसी दबाव के कारण गरीबो और असहाय को प्रताड़ित करने वाला प्रतीत होता है अतः आप उचित कार्यवाही करे ताकि क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण निर्मित हो नही तो नर्मदा मण्डल टीआई के खिलाफ आंदोलन करने बाध्य होगा। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रजनीश यादव, जय सचदेवा, पूर्व एमआईसी सदस्य काके आनंद, मनीष दुबे, राजेन्द्र सूर्यवंशी, डम्पू गुप्ता, अखिलेश तिवारी, गोपाल गुप्ता, तुलसी दुबे, संजय गुप्ता उपस्थित थे।
Popular posts
Publisher Information
Contact
infonarmadasandesh@gmail.com
8517869949
PILOT NO.71 JASUJA CITY DHANWANTRY NAGAR, JABALPUR
About
Its newspaper
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn