घाटे से उबरने को सऊदी अरब ने तीन गुना किया वैट:


कोरोना महामारी से उपजे हालात के कारण राजस्व _ _ में आई गिरावट की भरपाई के लिए सऊदी अरब ने वैट ( मूल्य वर्धित कर ) की दर तीन गुना करने का फैसला किया है । इसके तहत मुल्क में वैट की मौजूदा पांच प्रतिशत की दर को एक जुलाई से 15 प्रतिशत कर दिया जाएगा । सोमवार को इसका एलान करते हुए सऊदी अरब के वित्त मंत्री मुहम्मद अल - जदान ने कहा कि इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों को दिया जाने वाला जीवनयापन भत्ता ( लीविंग एलाउंस ) भी एक जून से निलंबित करदिया जाएगा । _ _ _ कच्चे तेल की कीमतों में आई ऐतिहासिक गिरावट के चलते विश्व के सबसे बड़े तेल निर्यातक देश सऊदी अरब को भारी नुकसान उठाना पड़ा है । कोरोना महामारी के चलते सऊदी अरब _ _ में भी आर्थिक गतिविधियां ठप हैं । इससे मुल्क के राजस्व में 22 फीसद की गिरावट आई है । विदेशी मुद्रा भंडार पिछले 20 वर्षों में सबसे तेजी से नीचे गिरा है । सऊदी अरब में जीवनयापन के खर्चे में आई बढ़ोतरी की भरपाई के लिए 2018 में सरकारी कर्मचारियों को प्रति माह एक हजार रियाल ( करीब 20 हजार रुपये ) भत्ते के रूप में देने की घोषणा की गई थी , लेकिन कोरोना के चलते फिलहाल इसे बंद करने का एलान किया गया है । * नितिन दुबे* संपादक *नर्मदा संदेश*


टिप्पणियाँ