* दो और पॉजिटिव* पोजेटीव में 41 दिन का एक बच्चा ,एक पुरूष* जबलपुर । मंसूराबाद पुराना पुल गोहलपुर से दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिये भर्ती इकतालिस दिन का एक बच्चा तथा साउथ मिलौनीगंज निवासी 32 बर्षीय मोहम्मद अमीन शामिल हैं । मोहम्मद आमीन को मेडिकल कॉलेज में आठ मई को भर्ती कराया गया था । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 123 हो गई है । जबलपुर की अब तक की स्थिति :- # कुल पॉजिटिव -123 # स्वस्थ हुए - 29 # मृत्यु - 4 # एक्टिव केस - 90 *नर्मदा संदेश जबलपुर*


टिप्पणियाँ