*भारत में आएगी सबसे पहले इजराइल में बन रही कोरोना वैक्सीन* इज़राइल को मिलती हुई कोरोना वैक्सीन में सफलता कोरोना वायरस की दवाई बनाने के लिए पूरी दुनिया के कुशल वैज्ञानिक लगे हुए है , इजराइल , यूरोप , जापान , अमेरिका , भारत सभी देशों में वैक्सीन या दवाई बनाने के लिए काम चल रहा है। दवाई बनाने के लिए जैसे दौड़ लगी हुई है और इस दौड़ में इजराइल सबसे आगे निकलता दिखाई दे रहा है । जहाँ अमेरिका और जापान दवाई बनाने के लिए 1 साल से 18 महीने तक का | समय बता रहा है वहीँ इजराइल | ने दावा किया कि उसने वैक्सीन | बना ली है और अब वो इसके | उत्पादन के बारे में शोध कर रहा खास बात ये है कि भारत में इजरायल के एम्बेस्डर डॉ रॉन मलका ने कहा कि अभी इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया लेकिन जैसे ही ये पुख्ता हो | जाएगा हम इसको दुनिया के साथ साझा करेंगे । इजरायल के कोरोनावायरस के एंटीबॉडी के क्लीकल ट्रायल शुरू करने के सवाल पर भारत में इजराइल के राजदूत डॉ रॉन मलका ने कहा कि अभी प्रॉसेस को अंतिम रूप नहीं दिया गया है , लेकिन हां इजराइल एक एडवांस स्टेज पर है । इजराइल के राजदूत ने कहा कि निश्चित रूप से हम इसे दुनिया के साथ साझा करेंगे । उन्होंने कहा कि मैं इस पर ज्यादा जानकारी का इंतजार कर रहा हूं । भारत में इजराइल के राजदूत डॉ रॉन मलका कहते हैं कि कोरोना संकट ने भारत और इजराइल को करीब ला दिया है । इस वक्त दोनों देश कोरोनावायरस के बारे में अपनी जानकारी और सुविधाएं एक दूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं । बता दें कि इस वैक्सीन को जल्द ही बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन में ले जाया जायेगा । उसके बाद सबसे पहले दवाई को सभी इजरायली नागरिको के लिए इस्तेमाल किया जायेगा । फिर इजराइल इस दवाई को सबसे पहले भारत और अमेरिकी सरकार को देगा ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र