**8 मई शुक्रवार रात कोविड-19 अपडेट* * जबलपुर - आईसीएमआर लैब से की रात मिली 48 सेम्पल की रिपोर्ट्स में दो व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । इनमें दिक्पाल कोरी उम्र 27 बर्ष और पी जेकब उम्र 24 बर्ष शामिल हैं । दोनों सर्वोदय नगर रानीताल निवासी हैं और पूर्व में यहाँ पॉजिटिव पाये गये लोगों के सम्पर्क में आने वालों में शामिल हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 119 हो गई है । **


टिप्पणियाँ