जबलपुर।आईसीएमआर लैब से आज गुरुवार की शाम मिली 78 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में तीन बर्ष की #शरन्या को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । शरन्या सर्वोदय नगर रानीताल के जकारिया की बेटी हैं जो तीन दिन पहले कोरोना संक्रमित पाये गये थे । इसे मिलाकर जबलपुर में अब कोरोना संक्रमण के प्रकरण 159 हो गये हैं । जबकि इनमें से 71 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं ।
3 साल की मासूम की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव