15 किलो पेंगुलिन स्केल्स के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ राजेश भदौरिया द्वारा वन्य प्राणी एव उनके अवशेषों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके परिपालन में एसटीएफ जबलपुर द्वारा निरंतर प्रयास किये जाने के परिणामस्वरुप 26/05/2020 को डब्ल्यू0सी0सी0बी0 जबलपुर एवं एस.टी.एफ. इकाई जबलपुर को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति शहडोल में बडी मात्रा में पैंगुलिन स्केल्स बेचने हेतु आने वाले है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर कार्यवाही हेतु डब्ल्यू0सी0सी0बी0 के निरीक्षक देवेन्द्र राठौर,आर0 राजीव दीक्षित एवं एस.टी.एफ. इकाई जबलपुर में पदस्थ स0उ0नि0 रघुवीर सिंह सरौते, सउनि0 शैलेन्द्र सोनी, आर0 राजन पाण्डेय, आर0 विनोद पटैल, आर0 गोविन्द सूर्यवंशी, आर0 मनीष तिवारी एवं आर0 (चालक) दिलावर सिंह, मय शासकीय वाहन एम.पी. 03 ए 2089 तथा थाना कोतवाली शहडोल के स्टाफ के साथ मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे, जहां तीन व्यक्ति अपने हाथ में थैला एवं बोरी लिये हुए संदिग्ध हालत में खडे मिले, जो पूछताछ पर संतोषजनक उत्तर ना दिये जाने पर उनकी तलाशी ली गयी, जिनके कब्जे से थैला एवं बोरी में रखे लगभग 15 किलो 700 ग्राम पेंगुलिन स्केल्स पाये गये। पुछताछ पर अपना नाम 01. नईम कुरैशी पिता अब्दुल वहीद उम्र 32 वर्ष नि0 बुढार शहडोल 02. नौवमान खान पिता रहमत खान उम्र 45 वर्ष दोनो नि0 बुढार शहडोल 03. आलोक सिंह पिता अर्जुन सिंह परिहार उम्र 32 वर्ष नि0 ग्राम सजवाही थाना इंदवार जिला उमरिया बताये। पूछताछ पर उक्त पैंगुलिन स्केल्स ग्राम वासियो से खरीदना बताये । उक्त संबंध में थाना कोतवाली शहडोल द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र