विपत्ति की इस परिस्थिति में मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं समाजसेवी संगठन - नर्मदा संदेश - जबलपुर - पाटन सहयोग ऑर्गनाइजेशन के सदस्यों ने बताया कि हम सप्ताह में एक दिन पाटन क्षेत्रों और आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार 2 वर्सो से कार्यक्रम चला रहे है जिसमे प्रत्येक इतबार को जरूरतमंद असहाय परिवारों को भोजन उपलब्ध कराते है जो कि लगातार 105 सप्ताह से जारी है इस ले अलाबा नगर में आयोजित होने बाले पारिवारिक कार्यक्रम शादी पार्टी आदि में जो खाना बचता है उस की अगर हम सूचना मिलती है तो उसे हमारी टीम द्वारा गरीब परिवारों को देते है इस से खाना भी नही फिकता और परिवारों को भोजन भी मिल जाता है इसी के साथ कोरोना की इस जंग में कोरोना सिपाही जैसे पुलिस सफाई कर्मी जो इस धूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है उन के चाय नास्ते का प्रबंध भी हमारे द्वारा किया जा रहा है फ़िल्म अभिनेता राजपाल यादव को जब इस संस्था के बारे में जानकारी लगी तो उन्होंने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो के लिए धन्यवाद दिया सहयोग आर्गेनाइजेशन संस्था के संस्थापक दीपक नामदेव ने बताया कि *पाटन मुख्य शहर सीमा से दूर है जिसके कारण और कोई संस्था अभी तक यहा सक्रिय नही हो पायी जिससे यहा पर पीड़ित मानवता की सेवा करने का मौका हम सभी सदस्यों एवं सहयोगी सम्पन्न परिवारों के सहयोग से प्राप्त हो रहा है। जिससे हम उन जरूरतमंदो की मदद कर पा रहे हैं जिनको वास्तविक रूप में जरूरत है* अपील:- पाटन एवं आसपास की ग्रामीण छेत्रो में यदि कोई भी भूखा बेसहारा जरूरतमंद दिखे तो एक बार हमसे जरूर संपर्क करे हम बहुत ही कम समय में उन तक मदद पहुचा देगे।। संपर्क :- +91 9589451890 सहयोग आर्गेनाइजेशन पाटन


टिप्पणियाँ