*पुलिस F.R.V 100 डायल पर ईंट और पत्थरों से हमला* खबर शहपुरा (भिटोनी) से:-शहपुरा थाना के समीप नरसिंहपुर हाईवे रोड पर झांसी घाट इंदिरा आवास से सूचना रात में मिली कि एक आदमी गांव में अनावश्यक उत्पात मचा रहा है।आप लोग पहुंचे।कुछ इस तरह की सूचना शहपुरा थाने में तैनात डायल हंड्रेड को मिली।सूचना मिलते ही हंड्रेड डायल प्रभारी महबूब खान प्रधान आरक्षक मौके पर पहुंचते हैं।पुलिस हंड्रेड डायल को देखते ही छत के ऊपर से ईट पत्थर की बरसात होने लगती है।डायल हंड्रेड चालक कुछ समझ पाता उसके पहले ही हमलावर ने चालक नारायण पटेल के सिर पर पत्थर फेंक कर घायल कर दिया । घटना की सूचना शहपुरा थाना पुलिस को जैसे ही मिली वह मौके पर पहुंच गई । और आनन-फानन से डायल हंड्रेड चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा लेकर आए। सिर में गंभीर चोट होने के कारण डॉक्टरों ने मेडिकल जबलपुर रेफर कर दिया । हालांकि की घटना को अंजाम देने वाले हमलावर कृष्णा मल्लाह को पुलिस ने बंदी बना लिया है।बताया जा रहा है कृष्णा नशे का आदी है।पुलिस ने हमलावर का चेकअप हेतु स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में इलाज करा रही है । फिलहाल डायल हंड्रेड चालक मेडिकल में भर्ती है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।शहपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है । * * मनीष तिवारी नर्मदा संदेश जबलपुर* **


टिप्पणियाँ