-पीपीई किट पहनकर बना रहे भोजन,भाजपा कार्यकर्ता,कोरोना सुरक्षा को लेकर।। जैसे जैसे लॉक डॉउन की अवधि के एक एक दिन बीत रहे है वही जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी दिन पर दिन इजाफा होते जा रहा है,वही कल 16 पॉजिटिव मामले आ जाने के बाद संख्या बढ़कर 59 हो गयी है,,वही जहा प्रशाशन अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रहा है,,तो दूसरी तरफ रांझी गोकलपूर में मुख्यमंत्ति जन कल्याण योजना के तहत लगातार 28 दिनों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पं दीनदयाल राहत रसोई द्वरा प्रतिदीन जरूरतमन्दों को खाने के 2000 हजार पैकेट बांटे जा रहे है,,वही एकाएक मामलों में इजाफा होने से राहत रसोई में अपना योगदान देने वाले सोनू बचवानी,बाबा श्रीवास्तव,आशीष रॉव व अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा अपनी और जरूरतमन्दों की सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए राहत रसोई में अब सुरक्षा पीपीई किट पहनकर खाना पकाया जा रहा है,जिससे इस भयंकर महामारी से खुद को भी सुरक्षित रखा जा सके वही भोजन बाटने वाले कार्यकर्ता व जरूरतमंद भी इस कोरोना संक्रमण की चपेट में न आ सके। वीओ--वही बीजेपी प्रकोष्ट के नेता सोनू बचवानी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण लॉक डॉउन को देखते हुए मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के तहत पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रांझी में पं दीनदयाल राहत रसोई लगातार 28 दिनों से संचालित की जा रही ह वही जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी सुरक्षा व जरूरतमन्दों की सुरक्षा को देखते हुए पीपीई किट पहनकर भोजन पकाया जा रहा है साथ ही जितने भी कार्यकर्ता विभिन्न छेत्रो में भोजन वितरित कर रहे है वो भी पीपीई किट पहनकर भोजन बांट रहे है जिससे इस महामारी से खुद को भी सुरक्षित रख सके और जरूरतमंद भी सुरक्षित रहे,,। विशेष बातचीत--सोनू बचवानी--बीजेपी नेता -विशेष बातचीत--बाबा श्रीवास्तव--बीजेपी नेता


टिप्पणियाँ
Popular posts
लेम्पस बिसौरा सहित 9 राशन दुकानों में में किया गया, पौधारोपण क्षेत्रीय अधिकारी भी रहे उपस्थित
चित्र
< जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भागा कोरोनावायरस पॉजिटिव इकबाल जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप > आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करे जबलपुर- कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज से अभी-अभी भागा। कंट्रोल रूम शेष सभी थानों को अलर्ट जारी, शहरभर में नाकेबंदी कर पुलिस कर रही तलाश। घटना के बाद गढ़ा टी आई प्रशिक्षु आईपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 का इनाम घोषित किया 9 अप्रैल को इंदौर से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल लाया गया था हालांकि जेल गेट के बाहर ही जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने उसे बीमार देख विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया था जहां अगले दिन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया था।घर पर रहें सुरक्षित रहें । मनीष तिवारी प्रधान संपादक नर्मदा संदेश समाचार पत्र
चित्र
झोलाछाप डॉक्टर कर रहे कोरोना जैसी बीमारी में लोगों का उपचार प्रशासन मौन
चित्र
पिथौरागढ़ में चीन सीमा से जोड़ने वाले दो और पुलों की हालत खराब 
चित्र
क्यों लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर
चित्र