< मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार > भोपाल - कोरोना संकट के बीच शिवराज कैबिनेट का गठन, 5 मंत्रियों ने शपथ ली कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच आज मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मंत्रिमंडल का गठन हुआ। लॉकडाउन से एक दिन पहले 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए पांच विधायकों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली, जिसमें से तीन मंत्री भाजपा की खेमे से तीन और बाकि के दो मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे से थे। राज्यपाल लालजी टंडन ने शिवराज कैबिनेट में बतौर मंत्री नरोत्तम मिश्रा, गोविंद सिंह राजपूत, मीना सिंह, तुलसीराम सिलावट और कमल पटेल को मंत्री पद की शपथ दिलाई।


टिप्पणियाँ