लगातार जबलपुर में कोरोनावायरस के बढ़ रहे हैं मरीज - जबलपुर - आईसीएमआर लैब से आज बुधवार की शाम 25 सेम्पल की प्राप्त हुई परीक्षण रिपोर्ट में दो कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये हैं । इनमें से एक व्यक्ति नर्मदा नगर गोहलपुर निवासी रौनक सोनकर उम्र 25 बर्ष और दूसरा चांदनी चौक हनुमानताल निवासी मोहम्मद फैजान उम्र 21 बर्ष है शामिल है । मोहम्मद फैजान शायदा बेगम का नाती है । शायदा बेगम का मृत्यु के बाद लिया गया सेम्पल टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था । शेष 23 सेम्पल परीक्षण में निगेटिव पाये गये हैं ।
• Manish Tiwari