कोरोना फाइटर्स और समाजसेवियों की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है दमोह- आज सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है। भारत में भी इस महामारी के प्रकोप में हजारों लोग आ चुके हैं। करोडों लोगों को तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है लेकिन देश और समाज के हित में सब लोग एकजुट होकर इसका सामना कर रहे हैं। इस घड़ी में देश का हर नागरिक एक-दूसरे की मदद करने में भी लगा हुआ है। #Teamसिध्दार्थ के हर एक सदस्य की जितनी भी हृदय से तारीफ करूँ उतनी कम है। क्योंकि इस घड़ी में टीम का हर सदस्य समाज के हित में लगा हुआ है। आज एक महीने से ऊपर हो गए हैं और हर रोज किसी भूखे को खाना देना, राशन देना, , मास्क बांटना, सेनेटाइजर बांटना, अस्पताल पहुँचाना और भी इस प्रकार के अनेकों काम टीम के द्वारा लगातार किए जा रहे हैं। गर्व है मुझे की ना सिर्फ दमोह बल्कि दमोह जिले में भी रह रहे टीम के सदस्यों ने अपने क्षमता से वहाँ भी समाज में जरूरतमंदों की सहायता करने का काम किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जिस प्रकार पिछले एक महीने से राहत कार्यों में टीम लगी हुई है, आगे उससे भी दुगनी रफ्तार से यह कार्य होते रहेगा। #Teamसिध्दार्थ✊🏼 #हमारा_दमोह _हमारी_जिम्मेदारी #IndiaFightsCorona


टिप्पणियाँ