जबलपुर में कोविड-19 मरीजों की संख्या 64 हुई - आईसीएमआर लैब से आज रविवार को दोपहर मिली 51 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में पाँच को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । इनमें शुभम काछी उम्र 21 बर्ष, अफसाना बेगम उम्र 42 बर्ष, अल्कामा अंजुम उम्र 17 बर्ष , सुहैल अहमद उम्र 16 बर्ष और आर के पांडे उम्र 66 बर्ष शामिल हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है । इनमें से सात स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और एक का मृत्यु के बाद लिया गया सेम्पल परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया था ।


टिप्पणियाँ