जबलपुर कांग्रेस सेवा दल की मांग अर्नब गोस्वामी पर हो f.i.r. जबलपुर हाल ही में महाराष्ट्र पालघर में संतो की हत्या को लेकर पूरे देश मे सियासत गर्म हो गयी है वही इसी बीच आर भारत न्यूज़ द्वारा अपने चैनल में एंकर अर्नब गोश्वामी द्वारा संतो की हत्या पर की गई डिबेट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ऊपर पूछे गए तलख सवाल और बार बार सोनिया गांधी को लेकर तिपड़ीं साथ ही अर्णव गोश्वामी के ऊपर हमले के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराने को लेकर कांग्रेस सेवा दल युथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष यतेंद्र सोनी व कार्यकर्ताओं ने आर भारत के एंकर अर्नव गोश्वनी के ऊपर एफआईआर करने को लेकर रांझी थाने में एसपी के नाम का ज्ञापन सौपते हुए अर्नब गोस्वामी को गिरिफ्तार करने की मांग की, वही--यतेंद्र सोनी ने कहा कि जिस प्रकार महाराष्ट्र के पालघर में संत की हत्या हुई है उसे सारा देश स्तब्ध है दोषियों पर पुलिस कारवाही कर रही है,लेकिन वही आर भारत चैनल के शो पूछता है भारत मे एंकर अर्नब गोश्वमि ने जिस प्रकार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए सब्दो का प्रयोग किया उससे देश के समस्त कांग्रेसी आहत हुए है साथ ही अर्नब गोश्वामी द्वारा जो कृत्य किया गया है उस पर आज ज्ञापन के माध्यम से एफआईआर की मांग करते हुए गिरिफतरी की मांग की गई है। विशेष बातचीत -- यतेंद्र सोनी--जिला अध्यक्ष


टिप्पणियाँ