भावांतर योजना के लिए किसानों ने मुख्यमंत्री शिवराज से लगाई गुहार जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने तीसरे कार्यकाल में भावांतर योजना को लेकर काफी चर्चा में रहे। किसानों के लिए काफी हितकारी साबित हुई उनकी भावांतर योजना इस बार भी किसानों के बीच सुर्खियों में हैं यही वजह है कि अब किसान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चौथी बार सत्ता में वापस आते ही भावांतर योजना को फिर से लागू करने के लिए गुहार लगा रहे हैं। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के आसपास के कुछ किसानों ने बताया कि वह चाहते हैं कि भावांतर योजना किसानों को अपने पैरों में खड़े होने तक भावांतर योजना से अच्छी कोई योजना नहीं हो सकती। जिसमें सरकार को न खरीदने की व्यवस्था, ना रखरखाव की व्यवस्था, कुछ नहीं करना और बाजार पर भी नजर बनी रहेगी, इसलिए किसानों ने मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश एवं भारत सरकार के प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि भावांतर योजना को पुनः लागू किया जाए और पिछले वर्ष का भाव अंतर का भुगतान किया जाए। बताया कि बहुत सारे किसानों ने बीते वर्ष फसल बेची है, जिनके भाव का अंतर अभी तक उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है।जिले के किसान शिव प्रसाद पटैल ने बताया कि वह स्वयं भावांतर योजना को पुनः लागू होना देखना चाहते हैं, साथ ही उनके साथ सैकड़ों दर्जनों ऐसे किसान हैं जो चाहते हैं कि भावांतर योजना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिर से पुनर्जीवित कर दें। इससे किसान और सरकार दोनों को राहत मिलेगी।


टिप्पणियाँ