वुमन अंडर-19 वनडे ट्रॉफी / चंडीगढ़ की काश्वी ने एक पारी में झटके 10 विकेट, ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर

16 साल की काश्वी गौतम ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो आज तक कोई महिला क्रिकेटर नहीं कर सकी। उन्होंने वुमन अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के एक मैच में अरुणाचल प्रदेश की पारी के सभी 10 विकेट हासिल कर लिए।। वनडे फॉरमेट में ऐसा करने वाली वे इकलौती महिला और दुनिया की दूसरी बॉलर हैं। हालांकि टेस्ट फॉरमेट में अनिल कुंबले और इंग्लैंड के जिम लेकर समेत कई बॉलर इंटरनेशनल-नेशनल लेवल पर ऐसा कर चुके हैं। 


ये हैं रिकॉर्ड बनाने वाले



  • लिमिटेड ओवर फॉरमेट में दूसरी बार ऐसा हुआ 

  • 2008 में नेपाल के लेफ्ट आर्म सीमर महबूब आलम ने मोंजाबिक टीम के खिलाफ 12 रन देकर 10 विकेट लिए थे। 

  • 2018 में कूच बिहार (अंडर-19) ट्रॉफी में मणिपुर के रैक्स राजकुमार सिंह ने भी पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था।  


161 रन से हराया... काश्वी की गेंदबाजी की बदौलत चंडीगढ़ ने अरुणाचल प्रदेश को 161 रनों के विशाल अंतर से हराया। चंडीगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 186 रन बनाए थे। जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम महज 25 रन पर ऑल आउट हो गई। 


 इन स्विंग है हथियार... काश्वी की गेंदबाजी की खास बात ये है कि वे हर गेंद को बेहतरीन तरीके से इन स्विंग करती है। इसीलिए उनकी हर गेंद विकेट टू विकेट रहती है। इसी वजह से उन्होंने 10 विकेट में से 6 को एलबीडब्ल्यू किया, जबकि 4 को बोल्ड किया।  


10 विकेट में एक हैट्रिक भी शामिल... काश्वी ने अपने इस रिकॉर्ड स्पेल में एक हैट्रिक भी ली। तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर नबम को आउट किया। अगली गेंद पर अभि और फिर संस्कृति शर्मा के विकेट लिए। खास बात ये रही कि 5 ओवर के स्पेल में उन्हें हैट्रिक के कुल तीन मौके मिले थे। काश्वी ने चार महीने में दूसरी बार हैट्रिक ली है। नवंबर 2019 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ही वुमन अंडर-19 टी-20 मुकाबले में हैट्रिक ली थी। 



टिप्पणियाँ